गला काटकर डालते हैं लाश के अंदर पानी, फिर उसी से बनाते हैं खाना



विश्वभर में अलग-अलग तौर-तरीके से रहने वाले लोग हैं



इंसान की मौत के बाद कोई लाश को दफनाता है तो कोई जलाता



ऐसे में एक खास समुदाय है जो मरने के बाद इंसान का गला काट देते हैं



अफ्रीका के बंटू जनजाति से आए चिवा समुदाय के लोग ऐसा करते हैं



वे अपने परीजनों की मौत के बाद लाश को दफनाते वक्त उत्सव मनाते हैं



लाश को पवित्र स्थान पर ले जाकर वे उनका गला काट देते हैं



गला काटने के बाद वे लाश के अंदर पानी डालते हैं और पीछे से निकालने की कोशिश करते हैं



बार बार इस प्रकिया को दोहराया जाता है ताकी पीछे से साफ पानी निकल सके



साफ पानी निकलने के बाद वे उसी पानी से खाना बनाते हैं और खाते हैं



द कल्चर ट्रिप और घाना वेब वेबसाइट से ये जानकारी मिली है