भारत में जनसंख्या विस्फोट को कम करने के लिए सरकार ने कई पॉलिसी बनाईं हैं



वहीं एक देश ऐसा भी है जहां बच्चे पैदा करने के लिए सरकारी छुट्टी दी जाती है



रूस में बच्चा पैदा करने के लिए सरकारी छुट्टी दी जाती है



देश में बच्चा कंसीव करने के लिए 12 सितंबर को छुट्टी दी जाती है



छुट्टी इसलिए दी जाती है ताकि कप्लस सारी चिंताए छोड़कर फैमिली प्लानिंग कर सकें



जिस कपल के घर 12 सितंबर के ठीक 9 महीने बाद बच्चा होता है उसे इनाम भी दिया जाता है



इन इनामों में महंगी गाड़ी, अपार्टमेंट जैसी चीजें शामिल हैं



रूस में इस छुट्टी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी



रूस की गिरती जनसंख्या को देखते हुए इस छुट्टी की शुरुआत की गई थी



देश में ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है