दुनिया में कई किस्म के पेड़ होते है कोई छोटा तो कोई बड़ा



बाओबाब एक ऐसा पेड़ है जिसमें हजारों लीटर पानी होता है



बाओबाब को बोतल वृक्ष,बोआबोआ,उल्टा वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है



इसे उल्टा वृक्ष इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी बनावट उल्टे पेड़ की तरह होती है



बाओबाब पेड़ अफ्रीका के जंगल में पाया जाता है



बाओबाब पेड़ में केवल साल के 6 महीने ही पत्ते लगे रहते हैं



पेड़ में 17 हजार लीटर पानी होता है जो पूरे एक गांव की प्यास बुझा सकता है



पेड़ का पानी शुद्ध होता है और लोग इसे पीते भी हैं



अक्सर लोग पेड़ के पानी का इस्तेमाल तब करते हैं जब काफी समय से बारिश नहीं हुई होती है



रिपोर्ट के मुताबिक अगर पेड़ को नुकसान न पहुंचाया जाए तो ये 6000 साल जी सकता है