कुवैत और कई अरब देशों ने भारत से गाय का गोबर खरीदा है



कुवैत ने भारत से 192 मीट्रिक टन गोबर खरीदा है



गोबर भारत के उत्तर प्रदेश और राजस्थान से कुवैत भेजा गया



आखिर कुवैत और अरब देश भारत से गोबर क्यों खरीद रहे हैं



कुवैत की जमीन में पेड़-पौधे उगाने के लिए गोबर फायदेमंद साबित हुआ है



वैज्ञानिकों के मुताबिक भारत की गाय के गोबर से खजूर का उत्पादन ज्यादा होता है



गाय के गोबर से खजूर के आकार में बढ़ोतरी हुई है जिससे फल की डिमांड बढ़ गई है



अरब देशों में खजूर की डिमांड ज्यादा है जिस वजह से कुवैत ने भारत को इतना बड़ा ऑर्डर दिया



कुवैत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने भारत को गोबर का इतना बड़ा ऑर्डर दिया है



इससे पहले ग्लोबल फूड क्राइसिस के बीच कुवैत ने भारत से गेहूं खरीदा था



भारत में 30 करोड़ मवेशी है जिनसे एक दिन में करीब 30 लाख टन गोबर का उत्पादन होता है