एशिया के सबसे अमीर देशों में पाकिस्तान किस नंबर पर?



जीडीपी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को दिखाती है



आज हम प्रति व्यक्ति जीडीपी के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर देशों की बात करेंगे



सबसे पहले स्थान पर कतर है जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 88,046 डॉलर है



दूसरे स्थान पर 82,808 डॉलर जीडीपी के साथ सिंगापुर है



वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर इजरायल और यूएई है



लिस्ट में 5वां नाम हांगकांग का है जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 48,984 डॉलर है



छठें स्थान पर कुवैत है, देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 43,233 डॉलर है



सातवें स्थान पर ब्रुनेई और आठवें स्थान पर जापान है



दुनिया के अमीर देशों में 9वें और 10वें नंबर पर दक्षिण कोरिया और मकाउ हैं



आर्थिक तंगी से जूझ रहा देश, पाकिस्तान एशिया के अमीर देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है



पाकिस्तान प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर टॉप 20 देशों में भी शामिल नहीं है