अक्सर आपने सुना होगा की पानी या नदी जमीन के ऊपर बहती है



एक देश ऐसा भी है जहां पानी जमीन के ऊपर नहीं बल्कि नीचे बहता है



उस देश का नाम है ईरान जो पश्चिम एशिया में स्थित है



ईरान में कुदरत की दी हर चीज मौजूद है सिवाय पानी के



देश मे नदियां और चश्में नहीं है, लेकिन जमीन के नीचे भरपूर पानी है



जमीन को खोदने पर यहां पानी का जाल मिल जाता है



कुछ जगहों पर थोड़ी सी खुदाई करने पर पानी मिल जाता है तो कहीं 300 मीटर तक खुदाई करनी पड़ती है



देश में पहाड़ की तलहटियों में भूगर्भ जल भरपूर मात्रा में मौजूद है



सालों पहले ईरानियों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी थी



जिसके बाद ईरानियों ने पहाड़ की तलहटियों से पानी निकालने की तकनीक खोजी



आज इस तकनीक का इस्तेमाल कई देश कर रहे हैं