जापान के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे पहला लकड़ी का सैटेलाइट बनाया है



मैगनोलिया लकड़ी से बनाया गया इस सैटेलाइट का नाम लिग्नोसैट प्रोब है



सैटेलाइट लिग्नोसैट को क्योटो यूनिवर्सिटी और लॉगिंग कंपनी सुमितोमो वानिकी ने बनाया है



ये इसलिए बनाया गया, जिससे लकड़ी वाला सैटेलाइट मेटल सैटेलाइट का विकल्प हो सके



मेटल सैटेलाइट जब पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है तो वह जल जाता है



सैटेलाइट के जलने से उसके कुछ एल्युमीनियम कण वायुमंडल में कई सालों तक रहते हैं



स्पेस प्रदूषण से बचने के लिए जापान ने इस सैटेलाइट को बनाया है



लकड़ी के इस सैटेलाइट को इस साल ही नासा के एक रॉकेट को स्पेस भेजा जाएगा



इस सैटेलाइट का परीक्षण कई सालों तक इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन(ISS) ने किया



मैगनोलिया लकड़ी अंतरिक्ष में ऑक्‍सीजन न होने पर भी नहीं जलती