भारत के दिल्ली में स्थित लाल किला दुनिया भर में मशहूर है



क्या आपको पता है पाकिस्तान में भी एक लाल किला है?



पाकिस्तान के इस लाल किले को मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किले के नाम से जाना जाता है



रुट्टा किला करीब 87 साल बाद सन् 1646 में बनकर तैयार हुआ था



ये किला बोम्बा रियासत के सुल्तान मुजफ्फर खान के शासन में बनाया गया था



साल 1926 में महाराजा गुलाब सिंह की सेना ने किले में राज किया था



1926 के बाद पाकिस्तानी सरकार ने इस किले की देख-रेख नहीं की, जिसके चलते ये खंडहर हो गया



भारत का लाल किला साल 1638 ईस्वी में 1 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ था



पाकिस्तान के रुट्टा किला 49.42 एकड़ जमीन पर बना है वहीं लाल किला 254.67 एकड़ में बना है



रुट्टा किले का क्षेत्रफल कम और खंडहर होने के कारण इसकी कीमत भारत के लाल किले से कम है