आपने बाबा वेंगा का नाम तो सुना ही होगा जिनकी की गई कई भविष्यवाणियां सच हुई है



ऐसे ही एक शख्स, इनो एलेरिक ने दावा किया कि उसने टाइम ट्रैवल किया है



इनो एलेरिक के मुताबिक, उसने 647 साल आगे की दुनिया देख ली है



इनो ने कहा कि 17 फरवरी को अमेरिका के हस्टन में तूफान आएगा, जो पूरे शहर को बर्बाद कर देगा



मार्च महीने की 28 तारीख को एक ‘Pandora’s Box’ मिलेगा, जिसे छूते ही इंसान दूसरी दुनिया में पहुंच जाएगा



टाइम ट्रैवेलर इनो ने कहा कि 2 अप्रैल को बिग जॉन नाम का भूकंप आएगा



उसका दावा है, भूकंप के बाद कैलिफोर्निया के तट पर 750 फीट ऊंची सुनामी आएगी



इनो ने दावा किया कि 15 मई को धरती पर एक एलियन आएगा जिसका नाम चैंपियन होगा



एलियन चैंपियन अपने साथ 1 लाख लोगों को दूसरे ग्रह पर बसाने ले जाएगा



एलियन चैंपियन अपने साथ 1 लाख लोगों को दूसरे ग्रह पर बसाने ले जाएगा