दुनिया का पहला AI बच्चा, हूबहू इंसानी बच्चे जैसी शक्ल और हरकतें



आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक चमत्कार कर दिखाया है



उन्होंने दुनिया का पहला AI बच्चा बनाया है जो बिल्कुल इंसानी बच्चे जैसी हरकतें करता है



AI बच्चा इंसानी बच्चों की तरह हंसता है, रोता है, मुस्कुराता है और उदास भी होता है



रिपोर्ट के मुताबिक यह चमत्कार चीन के बीजिंग इंस्टीट्यूट फॉर जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (BIGAI) ने किया है



BIGAI के निदेशक ने कहा की AI हमारी दुनिया को पूरी तरह से बदल सकता है, हमें ऐसी और संस्थाएं बनाने की जरूरत है



उन्होंने इस बच्चे का नाम टोंग-टोंग रखा है, जिसका इंगलीश मिनींग है लिटिल गर्ल



दावा किया गया है की टोंग-टोंग के पास इंसानी बच्चे जैसा दिमाग भी है



उसे कुछ भी सिखाने पर वो तुरंत सिख जाती है और जवाब भी देती है



यहां तक की वो खुद के दिमाग से टेढ़े- मेढ़े फ्रेम को भी सही कर देती है