5 देश जिनका कोई नक्‍शा तक नहीं



दुनिया में कई सारे देश है जिनका मानचित्र नक्शे में मौजूद है



वहीं कई देश ऐसे भी है जिनका वजूद है लेकिन कोई नक्शा नहीं



सोमालीलैंड उन देशों में से एक है जिनका कोई नक्शा नहीं है



दूसरा देश है ट्रांसनिस्ट्रिया, जो साल 1990 में चिसिनाऊ देश से अलग हो गया था



इराकी कुर्दिस्तान इराक में स्थित एक देश है जिसका कोई नक्शा नहीं है



चौथा देश वेस्टर्न सहारा है जो एक अफ्रीकन देश है



वेस्टर्न सहारा की जनसंख्या कुल पांच लाख है



दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक सोबोर्गा है जिसका भी कोई नक्शा नहीं है



सोबोर्गा काफी छोटा देश है, देश का क्षेत्रफल न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क के बराबर है