सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में भारत किस स्थान पर ? जानें पाकिस्तान और मालदिव की रैंकिंग



हाल में 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024' की लिस्ट सामने आई है जिसमें भारत की रैंकिग चौकाने वाली है



इस लिस्ट को तैयार करने के लिए सभी देशों के पासपोर्ट की ताकत का आंकलन किया जाता है



पिछले साल भारत 84वें स्थान पर था, लेकिन इस साल 85वें स्थान पर है.



सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में सबसे पहला स्थान फ्रांस का है



इस देश का पासपोर्ट रखने वाले लोग 194 देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं



फ्रांस के साथ सिंगापुर, जापान और इटली भी 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024' की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं



भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस लिस्ट में 106 वां स्थान मिला है



इसके अलावा मालदिव का पासपोर्ट पिछले साल की तरह 58वें स्थान पर है



इसके बाद चीन का पासपोर्ट 66वें स्थान से 64वें स्थान पर आ गया है