ईसाई धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम है



पूरी दुनिया में करीब 180 करोड़ मुसलमान हैं, जो मस्जिद जाते हैं



दुनियाभर में मस्जिदों की कुल संख्या 36 लाख है



आईए जानते हैं कि चीन में कितनी मस्जिदें मौजूद है



2014 के डेटा के मुताबिक चीन में 39,135 मस्जिदें हैं



चीन के शिंजियांग, गांसु और निंगक्सिया में सबसे ज्यादा मस्जिद है



शिंजियांग में 24,100, गांसु में 4,606 और निंगक्सिया में 4,203 मस्जिद मौजूद है



चीन आधिकारिक तौर पर नास्तिक देश है, लेकिन दावा करता है कि वहां धार्मिक स्वतंत्रता है



हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक चीन इस्लाम धर्म पर अपना नियंत्रण बढ़ा रहा है



2020 के बाद से चीन के निंगक्सिया में 1300 से ज्यादा मस्जिदें बंद कर दी गई हैं