महाराणा प्रताप के तलवार का वजन क्या था



महाराणा प्रताप भारत के इतिहास का अहम हिस्सा हैं



भारत में करीब 300 सालों तक राज करने के बाद भी केवल महाराणा प्रताप थे जिनसे मुगल डरते थे



महाराणा प्रताप भारत के सबसे महान योद्धा थे जिनका मुकाबला करना आम बात नहीं थी



कुछ लोग कहते हैं कि प्रताप 7 फीट लंबे थे और उनका वजन भी काफी था



महाराणा प्रताप के बारे में कहा जाता है कि उनकी तलवार का वजन करीब 208 किलों था



वहीं उदयपुर संग्रहालय के मुताबिक, महाराणा प्रताप के सभी शस्त्रों का वजन करीब 35 किलों था



महाराणा प्रताप अपने शौर्य, बल और वीरता के लिए जाने जाते है



साल 1576 में मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच युद्ध हुआ



अकबर अपनी विशाल सेना के साथ लड़ रहा था लेकिन फिर भी महाराणा प्रताप उनके हाथ नहीं आए