पांच लाख पाकिस्तानी मुसलमानों की क्यों मस्जिद में एंट्री पर रोक ?



पाकिस्तान में एक ऐसा मुस्लिम समुदाय है जिन्हें मस्जिद में जाना मना है



इस खास समुदाय को अहमदिया मुसलमान के नाम से जाना जाता है



पाकिस्तान में 5 लाख से ज्यादा अहमदिया मुसलमान बसे हुए हैं



समुदाय के लोगों का आरोप है कि इंन्हे अक्सर निशाना बनाया जाता है



इनके प्रार्थना स्थलों और कब्रिस्तानों में लागातार हमले किये जाते हैं



यही वजह है कि अहमदिया मुसलमान पाकिस्तान छोड़कर दूसरे देशों में बस रहे हैं



दरअसल पाक संविधान में अहमदिया मुसलमानों का कोई जिक्र नहीं है



इंन्हे अल्पसंख्यक गैर-मुस्लिम धार्मिक समुदाय माना जाता है



ये लोग खुद को मुस्लिम समुदाय का हिस्सा बताते हैं