1 साल के बच्चे में कितनी हड्डियां होती हैं?



मनुष्य का शरीर मांस और हड्डियों से मिलकर बना है



इंसान का शरीर हड्डियों के ढांचे पर ही टिका हुआ है



एक मानव शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं



वहीं, नवजात शिशु में कुल 300 हड्डियां पाई जाती हैं



जब बच्चा एक साल का होता है तो उसमें 300 से कम हड्डियां पाई जाती हैं



बच्चे के बड़े होते-होते 94 हड्डियां कम हो जाती हैं और 206 बच जाती हैं



बच्चों में ज्यादा हड्डियां होने का कारण स्केलेटल सिस्टम में कार्टिलेज का होना है



एक किशोर की तुलना में बच्चे में ज्यादा हड्डियां होती हैं जो बाद में मिलकर कम हो जाती हैं



जन्म के समय बच्चे के हाथ और पैर में ज्यादा हड्डियां होती हैं जो बड़े होने पर फ्यूज हो जाती हैं



हड्डियों के फ्यूज होने के कारण बड़े होते-होते शरीर में हड्डियों की संख्या कम हो जाती हैं