स्पेस में नई खोज करने के लिए दुनियाभर के कई अंतरिक्ष केंद्र उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजते हैं



इन उपग्रहों को रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाता है



आईए जानते हैं कि 1 सेकंड में रॉकेट कितनी दूरी तय करता है



रॉकेट एक सेकंड में 7.9 किलोमीटर की दूरी तय करता है



एक रॉकेट को अतंरिक्ष पहुंचने के लिए 7.9 किलोमीटर प्रति सेकंड की स्पीड की जरूरत है



रॉकेट की इस स्पीड को कक्षीय वेग के नाम से जाना जाता है



कक्षीय वेग की स्पीड साउंड की स्पीड से 20 गुना ज्यादा के बराबर होती है



रॉकेट विज्ञान की शुरूआत 1687 में हुई थी



रॉकेट की स्पीड वैज्ञानिक आइजक न्यूटन के सिद्धांतों के मुताबिक तय की जाती है



रॉकेट जैसे सैटर्न वी और स्पेस शटल का निर्माण भी आइजक न्यूटन के सिद्धांतों के मुताबिक ही हुआ था