इस पेड़ से 30 सालों से गिरता है झरने जैसा पानी



आपने पानी का झरना तो सुना होगा लेकिन क्या आपने पेड़ से पानी बहने के बारे में सुना है ?



सुनकर हैरानी जरूर होगी मगर धरती पर एक ऐसा झरना भी है जो पेड़ से बहता है



ये पेड़ मोंटेनेग्रो की राजधानी पॉडगोर्सिया के दिनोसा नाम के गांव में मौजूद है



कहा जाता है कि साल में एक बार इस पेड़ से बड़ी मात्रा में पानी की धारा बहती है



पेड़ के 5 फीट की उंचाई के तने में से पानी की धारा निकलती है



जानकारी के मुताबिक यह पेड़ 100 से 150 साल पुराना है



1090 में पहली बार इस पेड़ से पानी निकलते हुए देखा गया था



अब तक किसी को नहीं पता है की ये पानी पेड़ में कहां से आता है



लोग अंदाजा लगाते हैं कि पेड़ के नीचे मौजूद छोटी नदी के वजह से ऐसा होता है