अरब देश में मिली 6000 वर्ष पुरानी मूर्ति , देखकर हैरान हैं लोग



यूं तो सभी जानते हैं की अरब देश एक मुस्लिम देश रहा है



इसके बावजुद लोग ये दावा करते हैं की अरब देश में इस्लाम हमेशा से नहीं था



इसका सबसे बड़ा सबूत इराक के शोधकर्ताओं को मिला है



इराक के सोलेमानिया में शोधकर्ताओं को हिंन्दू धर्म के भगवान की मूर्ति मिली है



उन्हें हिंन्दू धर्म के भागवान राम और हनुमान की आकृती मिली है



मुर्ति में भगवान राम हाथों में धनुष लिए खड़े हैं और हनुमान हाथ जोड़कर खड़ें हैं



शोधकर्ताओं ने बताया कि यह आकृति 6 हजार साल पुरानी है



बता दें की अरब देश के ईराक का पुराना नाम मेसोपोटामिया है



इससे यह पता चलता है कि इरान में इस्लाम धर्म से पहले दूसरा धर्म था