मृत्यु जिंदगी का कड़वा सच है जिससे हर इंसान को गुजरना पड़ता है



हर धर्म में मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने की अलग-अलग परंपराएं होती हैं



किसी धर्म में शव दफनाया जाता है तो कहीं पर उसे जलाया जाता है



हिंदू धर्म में मरने के बाद शव को दफनाने की परंपरा नहीं है



फिर भी दक्षिण भारत के ज्यादातर समुदाय के लोग शव दफनाते हैं



समुदाय के लोग आज भी पुरानी आर्य-पूर्व परंपराओं का पालन करते हैं



आर्य-पूर्व परंपराओं के मुताबिक, मृत्यु के बाद इंसान को दफनाया जाता है



माना जाता था कि मृत्यु के बाद इंसान मरता नहीं है. वह बस शरीर छोड़ता है



इसी परंपरा का पालन करते हुए दक्षिण भारत में शव को दफनाया जाता है



हिंदू धर्म के खिलाफ दक्षिण भारत की ये परंपरा उत्तर भारतीयों को काफी हैरान करती है