भूटान में एक भी मस्जिद क्यों नहीं है?



भारत के पड़ोसी देश भूटान में करीब 7.5 लाख लोग रहते हैं



देश के अधिकतर लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं वहीं 5 से 7 हजार लोग मुसलमान हैं



भूटान में मुसलमानों की इबादत के लिए एक भी मस्जिद नहीं है



देश में सिर्फ बौद्ध और हिंदू धर्म को ही मान्यता दी गई है



भूटान में इस्लाम धर्म को मान्यता नहीं दी गई है, जिस वजह से यहां मस्जिद नहीं है



देश में मस्जिद बनाने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी



इतना ही नहीं देश में ईसाई धर्म के लोगों के लिए चर्च भी नहीं है



मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों के लिए भूटान के बमथांग में एक प्रार्थना कक्ष बनाया गया है



भूटान में हिंदू धर्म के लोगों के लिए मंदिर बनाए गए हैं, क्योंकि इस धर्म को मान्यता दी गई है