जब चीन में पूंछ के साथ जन्मा बच्चा तब डॉक्टर भी रह गए दंग



कई सदियों पहले इंसानों की भी बंदरों की तरह पूंछ हुआ करती थी



बाद में मानव विकास होने के कारण इंसानों की ये पूंछ गायब होने लगी



चीन में जब एक बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ तब सब हैरान रह गए



चीन के हांग्जो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में जन्में इस बच्चे की 4 इंच लंबी पूंछ है



पूंछ के साथ जन्में इस बच्चे की तस्वीर डॉ. ली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की



डॉ. ली ने बताया कि पहले हमें संदेह था लेकिन एमआरआई ने पूंछ होने की पुष्टि कर दी



इंसान में पूंछ तब निकलती है जब शरीर के कुछ अंगों का विकास तेजी से होता है



चीन में यह पहला मामला नहीं जब कोई बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ हो



इससे पहले भी साल 2014 में 5 महीने के नुओ नुओ भी इसी डिसऑर्डर के साथ पैदा हुए थे