विश्व में 92% होता है डिजिटल करेंसी का उपयोग, जानिए भारत किस स्थान पर



दुनियाभर में डिजिटल करेंसी और डिडिटल पेमेंट का इस्तेमाल किया जाता है



सबसे ज्यादा डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करने वाले देशों की एक लिस्ट जारी की गई है



ये लिस्ट 'वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स' के द्बारा जारी की गई है



लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात देश है



इस देश में कुल आबादी के 27.67%लोग डिजिटल करेंसी का उपयोग करते हैं



लिस्ट में पहले पांच देशों में यूएई, वियतनाम, सऊदी अरब, ईरान और यूएसए जैसे देश शामिल हैं



इस लिस्ट में भारत को 10वां स्थान दिया गया है



भारत की कुल जनसंख्या के 7.23 फीसदी लोग डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करते हैं



टॉप 10 की लिस्ट देशों में यूक्रेन, वेनेजुएला, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड भी शामिल हैं