लिएंड्रो रिवेरा नाम के शख्स ने एलियन मिलने का बड़ा दावा किया है



रिवेरा का कहना है कि उन्हें सैकड़ो साल पुराना एलियन का शव मिला है



इंसान जैसे दिखने वाले इस शव के हाथों में सिर्फ तीन अंगुली हैं



ये शव उन्हें दक्षिण अमेरिका के पेरू के नाज्का इलाके में एक गुफा में मिला है



साल 2022 में रिवेरा ने इस एलियन जैसे दिखने वाली कलाकृति का पता लगाया था



उसी साल रिवेरा को पब्लिक मॉन्यूमेंट की खुदाई करने के आरोप में सजा सुनाई गई थी



रिवेरा की खोज तब सुर्खियों में आई जब पिछले साल मामला मेक्सिको पहुंचा



जहां एक मेक्सिकन पत्रकार जैमे मौसन ने शव को पृथ्वी के परे पेश किया



जैमे मौसन ने कहा कि यह शव पृथ्वी से कोई ताल्लुक नहीं रखता है



वहीं रिवेरा का कहना है कि कई शवों को पेरू से तस्करी कर फ्रांस, स्पेन भेज दिया जाता है