विरान पड़ा है पाकिस्तान का यह इलाका, बड़ी आबादी में रहते थे हिन्दू



पाकिस्तान में एक ऐसा इलाका है जहां की पूरी आबादी हिन्दुओं की है



यह इलाका कोलपुर है जो की पाक के कच्छी डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा है



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यहां बड़ी मात्रा में हिन्दू थे मगर अब नहीं हैं



यहां हिन्दुओं के अरोड़ा जाति के लोग ज्यादा रहते थे



साल 1980 में कोलपुर में 10 हजार से ज्यादा हिन्दू रहते थे



लेकिन अब यहां पर हिन्दूओं के सिर्फ 30 खानदान बचे हैं



ऐसा होने का कारण यह है कि इस इलाके में कारोबार कम हो गया



कारोबार से सिलसिले में यहां के कुछ हिन्दू भारत और सिंध जाकर बस गए



पाकिस्तान के इस इलाके में अब बहुत कम लोग रहते हैं