1000 साल पहले मरे एलियन की डेड बॉडी कहां मिली ?



मेक्सिको में एलियन की बॉडी मिली है जो इंसानों के शरीर के काफी अलग है



मैक्सिकन पत्रकार जैमे मौसन ने मरे हुए एलियन की डेड बॉडी ढूंढी है



मरे एलियन की डेड बॉडी मेक्सिको के पेरू में बरामद की गई थी



दावा किया जा रहा है की शव लगभग 1,000 साल पुराना है



जैमे मौसन ने कहा की ये शव धरती के किसी इंसान का नहीं है



जानकारी के मुताबिक एलियन की सिर्फ 3 उंगलियां हैं



यह शव किसी भी जानने वाले इंसान या जानवर की प्रजाति से संबंधित नहीं हैं



साल 2017 में ये शव प्राचीन नाज़का लाइन्स के पास से बरामद किए गए थे



मेक्सिको के राष्ट्रीय स्वायत्त विश्वविद्यालय ने उसे कार्बन डेटेड किया गया था