दुनियाभर के मुसलमान रमजान मना रहें है



इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान साल का 9वां महीना है



रमजान के बाद 10वां महीना शव्वाल का होता है



शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है



आईए जानते हैं सऊदी अरब में ईद कब मनाई जाएगी



सऊदी अरब में ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी



पहले कहां जा रहा था कि सऊदी अरब में ईद 9 अप्रैल को मनाई जाएगी



ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा था कि 8 अप्रैल की शाम को शव्वाल का चांद दिखेगा



लेकिन देश में 8 अप्रैल को शव्वाल का चांद नहीं दिखा



ऐसे में सऊदी अरब के साथ यूएई, कतर, तुर्की, ईरान में ईद अब 10 अप्रैल को मनाई जाएगी