नादिर शाह फारस का शाह था

वह अपने दुश्मनों के लिए बेरहम था

उसने ईरान को अफगान के कब्जे से आजाद करवाया

उसने ही तुर्कों को ईरानी क्षेत्र से बेदखल किया

नादिर शाह रूसियों को ईरानी क्षेत्र से बाहर निकाला

उसका उदय तब हुआ जब ईरान पर ऑटमन साम्राज्य का आक्रमण हो रहा था

उसने ऑटमन साम्राज्य के इलाकों पर हमला कर उसे हराया

इसके बाद वह खुद ईरान का बादशाह बन गया

अफगानों को हराने बाद वह दिल्ली की तरफ बढ़ा

उसने भारत पर हमला किया और दिल्ली को जीत लिया

उस समय मुगल बादशाह था मुहम्मद शाह आलम

मुगलों को हराने के बाद वह अपने साथ तख्त-ए-ताऊस और कोहिनूर हीरा ले गया

फिर इसका नाम बदलकर कोहिनूर रख दिया था