एक समय भारत में बाघों की लागतार कम होती संख्या एक बड़ी चिंता का विषय थी

2006 में भारत में बाघों की संख्या 1,411 थी जोकि साल 2018 में बढ़कर 2,197 हो गई

भारत में साल 2018 और 2022 के बीच बाघों की आबादी में वृद्धि देखने को मिली है

इन वर्षों के बीच भारत में इनकी संख्या में 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है

80% बाघ अब 18 राज्यों में से 8 राज्यों में रहते हैं

जिनमें से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और असम शामिल है

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बाघों की संख्या 785 है

इसके बाद नंबर आता है कर्नाटक का, जहां 563 बाघ हैं

तो वहीं महाराष्ट्र में बाघों की संख्या 444 है

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 75 फीसदी बाघ भारत में रहते हैं