इंसान के दांतों की कैविटी हो या कोई और तकलीफ डेंटिस्ट ठीक करता है

डेंटिस्ट का काम होता है दोंतों की तकलीफ को दूर करना

मगरमच्छ का डेंटिस्ट कोई इंसान नहीं बल्कि बर्ड्स होते हैं

इसके डेंटिस्ट का नाम है प्लोवर, जो एक पक्षी है

प्लोवर बिना किसी डर के मगरमच्छ के मुंह में घुस जाता है

ये मगरमच्छ के दांतों से गंदगी निकालने का काम करता है

दरअसल, प्लोवर मगरमच्छ के दांतों के बीच फंसे मांस के टुकड़े को खाता है

ये पक्षी मगरमच्छ के मुंह में घुसकर बड़ी आसानी से जिंदा बाहर निकल जाता है

मगरमच्छ इस पक्षी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है

बल्कि वह अच्छी तरह उससे दांतों की सफाई करवाता है