देबिना बनर्जी को आखिर स्कूल में डांट क्यों पड़ी थी स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना बनर्जी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अक्सर खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं

देबिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों के बारे में खुलकर बात की

देबिना बताती हैं कि जब वो क्लास 7th में थीं तभी उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा

देबिना कहती हैं कि वो उसके बाद सिर्फ इसी बारे में सोचती थीं ऐसे में उनकी बॉडी लैंग्वेज एक्ट्रेस जैसी हो गई थी

देबिना को एक दिन उनके टीचर से डांट पड़ी वो भी उनके चलने की स्टाइल की वजह से

देबिना के टीचर ने कहा देखो जरा कैसे चल रही है जूही चावला जैसे

देबिना को बहुत बुरा लगा कि टीचर ने उन्हें पूरी क्लास के सामने डांटा

देबिना जब घर आईं तो बैठकर ये सोचने लगीं कि टीचर ने उन्हें जूही चावला क्यों कहा

देबिना फिर ये सोचकर खुश हो गईं कि मैं एक्ट्रेस के जैसे चलती हूं