पोंगल पर जल्लीकट्टू की लड़ाई का खेल पूरी दुनिया में मशहूर है

तमिलनाडु के कई गांव में जल्लीकट्टू सांड पाले जाते हैं

ये सांड कोई साधारण प्रजाति नहीं है

इनकी डाइट भी काफी अलग होती है

जिस कारण इनकी बॉडी पहलवान जैसी होती है

सबसे पहले इनको एक बाल्टी चावल की भूसी,चोकर और घास का रोल दिया जाता है

इन सांडों को सूखी घास भी खिलाई जाती है

साथ में भरपूर मात्रा में पानी भी पिलाया जाता है

दिन में 2 से 3 बार जल्लीकट्टू के सांडों को डाइट दी जाती है

इनके सुबह और दोपहर के मील पर खास ध्यान दिया जाता है.