स्किन की देखभाल हर मौसम में और हमेशा ही करनी चाहिए

लेकिन सर्दियों में स्किन की देखभाल करने की ज्यादा जरूरत होती है

स्किन की देखभाल करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि स्किन कैसी है

स्किन 4 तरह की होती है, ऑयली, सूखी, मिक्स्ड और नॉर्मल

जानते हैं सर्दियों में कैसे करें स्किन की देखभाल

सर्दी हो या गर्मी, खूब पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो

रोजाना विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाएं

2 चम्मच शहद में एक चम्मच बटर, थोड़ा सा नींबू, शहद मिलाकर बना पैक लगाएं

ग्लिसरीन, नींबू और 3-4 बूंद गुलाब जल का मिश्रण लगाएं

सर्दियां हैं तो गाजर, पालक, मेथी, सरसों, नींबू जैसी चीजें खाने में शामिल करें