किन फलों को काटकर रखने से दूर होती है कार की बदबू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

कहीं आने -जाने के लिए कार सबसे सुविधाजनक साधन बन चुकी है

Image Source: paxels

कार आजकल हर घर में मौजूद होती है, लेकिन इसकी साफ-सफाई भी बेहद जरूरी होती है

Image Source: paxels

कई बार कार में बाहर की बदबू घुस जाती है, जिससे काफी परेशानी होती है

Image Source: paxels

कई बार कार की बदबू आसानी से नहीं जाती, आज हम इससे निजात पाने के उपाय बताते हैं

Image Source: paxels

आप सेब का उपयोग करके कार का बदबू को गायब कर सकते हैं

Image Source: paxels

सेब को आधा-आधा काटकर एक हिस्सा कार के आगे और एक हिस्सा कार के पीछे रख दें

Image Source: paxels

कार को एक से दो घंटे के लिए बंद करके छोड़ देने से बदबू गायब हो जाती है

Image Source: paxels

इसके अलावा नींबू का उपयोग करके भी कार की बदबू गायब कर सकते हैं

Image Source: paxels

नींबू को काटकर उस पर हल्का नमक डालकर उसे एक डिब्बी में रखने से बदबू पूरी तरह गायब हो जाती है

Image Source: paxels