बुजुर्गों के लिए पेंशन ही मात्र एक इनकम का साधन होता है .कई बार एक छोटी सी गलती के कारण उनकी पेंशन रुक जाती है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

इसका सबसे आम कारण जरूरी दस्तावेज समय पर जमा ना करना होता है

Image Source: paxels

खासकर एक ऐसा दस्तावेज जिसे जीवन प्रमाण पत्र कहा जाता है अगर यह समय पर जमा ना हो तो पेंशन बंद हो सकती है

Image Source: paxels

यह एक ऐसा दस्तावेज है जो साबित करता है कि पेंशन लेने वाले व्यक्ति अभी जीवित है

Image Source: paxels

सरकार हर साल यह प्रमाण मांगती है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए की पेंशन सही व्यक्ति को मिल रही है

Image Source: paxels

पहले इसे जमा करने के लिए पेंशन लेने वाले लोगों को सरकारी ऑफिस में लाइन लगानी पड़ती थी

Image Source: paxels

लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है. पेंशनभोगियों को हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है

Image Source: paxels

अगर आप समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं करते है तो आपका पेंशन रोक दिया जाता है

Image Source: paxels

वहीं अब पेंशनभोगियों को लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है. आप चाहे तो घर बैठे जमा करवा सकते है

Image Source: paxels

जिसमे जीवन प्रमाण ऐप की मदद से मोबाइल या लैपटॉप से आधार-बायोमेट्रिक के जरिए अपना दस्तावेज जमा कर सकते है

Image Source: paxels