अब आप मोबाइल ऐप से भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. वह भी बिना इंटरनेट की मदद लिए
Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PAXELS
ईपीएफओ ने मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा शुरू की है
Image Source: PAXELS
इसमें आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस भेजकर अपना PF बैलेंस जान सकते हैं
Image Source: PAXELS
माना जाता है कि यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा, जिसके पास इंटरनेट नहीं है
Image Source: PAXELS
आप ईपीएफओ की बेबसाइट या उमंग ऐप पर जाकर भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं
Image Source: PAXELS
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करें. इसमें टाइप करें EPFOHO और 7738299899 पर भेज दें. कुछ सेकेंड में आपको अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल का एसएमएस मिल जाएगा
Image Source: PAXELS
कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए EPFO अपने सर्विसेज को और बेहतर बना रही है
Image Source: PAXELS
अब ईपीएफओ मेंबर अपने PF अकाउंट से जुड़े खास दस्तावेज भी DIGI LOCKER ऐप के जरिए देख सकते हैं
Image Source: PAXELS
UAN कार्ड ,पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और पीएफ सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज DIGI LOCKER की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं
Image Source: PAXELS
पहले यह सुविधा उमंग ऐप पर थी, लेकिन अब इसे DIGI LOCKER पर भी उपलब्ध करा दिया गया है