पीएम आवास योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत गरीब और बेघर लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

इसकी मदद से वे अपना घरों को बनवा सकते है. यह रकम दो किस्तों में दी जाती है

Image Source: freepik

अगर आप भी ऐसे नागरिक हैं, जिसके पास खुद का पक्का मकान नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

Image Source: freepik

आपको यह नहीं पता कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है तो आप इसे PM awas status के जरिए देख सकते हैं

Image Source: freepik

सबसे पहले पीएम आवास योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर विजिट करें

Image Source: freepik

इसके बाद आप Menu सेक्शन में Citizen Assessmen के विकल्प पर क्लिक करें

Image Source: freepik

इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में Track Your Assessment Status के विकल्प पर क्लिक करें

Image Source: freepik

अब आपके सामने Track Your Assessment Status पेज खुल जाएगा

Image Source: freepik

अब आप यहां नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और Assessment ID की मदद से आवास स्टेटस को देख सकते हैं

Image Source: freepik

अगर आप पहले विकल्प PM Awas Status By Name & Mobile Number पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा

Image Source: freepik