शो भाभी जी घर पर हैं से शिल्पा शिंदे भी अचानक बाहर हो गई थीं
एक्ट्रेस और मेकर्स बीच कुछ हुआ जिसके बाद वह शो छोड़कर चली गईं
हिना खान ने भी ये रिश्ता क्या कहलाता है हिट शो को रातों-रात अलविदा कह दिया था
दरअसल,एक्ट्रेस को रियालीटी शो खतरों के खिलाड़ी में जाना था
एरिका फर्नांडिस ने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को अचानक ही छोड़ दिया था
एरिका का कहना था कि उनके लिए शो में कुछ खास बचा नहीं है
अविका गोर ने भी ससुराल सिमर का शो को अचानक ही टाटा बाय-बाय कह दिया था
उनका कहना था कि वो थोड़ा काम से ब्रेक लेना चाहती हैं
अनुपमा की मालविका यानी अनेरी वजानी ने भी रातों-रात शो छोड़ दिया था
उन्होंने ये फैसला खतरों के खिलाड़ी 12 में जाने के लिए था