तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर रहे शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के एक बयान पर अपना रिएक्शन दिया है

शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है शैलेश लोढ़ा ने आरोप लगाया था कि असित मोदी ने उनकी पूरी पेमेंट उन्हें नहीं दी

असित मोदी ने इस दौरान रिएक्ट करते हुए कहा कि शैलेश को शो में मेन कैरेक्टर देना उनके लिए काफी रिस्की था

असित मोदी ने कहा था कि वे शैलेश लोढ़ा के ऐसे बर्ताव से बेहद हर्ट हैं शैलेश लोढ़ा ने

ऐसे में असित ने ये भी कहा कि उन्होंने शैलेश को मौका दिया था ये जानते हुए कि वे एक्टर नहीं है

इस बात पर शैलेश लोढ़ा ने रिएक्ट कर कहा मैं सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि तारक मेहता शो मेरा पहला शो नहीं था

मैंने नहीं कहा था असित मोदी से कि मुझे तारक मेहता में कास्ट करो

मैं साल 1981 से एक कवि के तौर पर पैर जमाए हुए हूं

टीवी पर काफी काम कर चुका हूं

उस वक्त मैं वाह वाह, कॉमेडी सर्कस, क्या बात है कर चुका था