शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने जनवरी 2023 में फैंस संग प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी

हालांकि जबसे कपल ने इस खुशखबरी को शेयर किया है अक्सर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है

अब हाल ही में शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम हर किसी को तो खुश नहीं रख सकते

शोएब का कहना है कि उन लोगों की कद्र जरूर करते हैं जो हमसे प्यार करते हैं

शोएब ने आगे कहा कि अगर एक शो या फिल्म बनती है तो ये जरूरी नहीं कि हर किसी को पसंद आए

ये सब जानते हुए भी फिल्म या शो बनाई जाती है, कुछ ऐसा ही हमारे व्लॉग के साथ भी है

व्लॉग के माध्यम से हम अपनी राय सबके सामने रखते हैं

ऐसे में जिसे पसंद आता है वो हमारे व्लॉग को देखता है और जिसे नहीं आता वो ट्रोल करता है

शोएब ने कहा ट्रोल्स जब अपनी हदें पार कर देते हैं तभी वो कुछ कहते हैं

दीपिका और शोएब शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं