मोहिना कुमारी सिंह एक रजवाड़ा खानदान से आती हैं
मोहिना एक डांसर बनना चाहती थीं,हालांकि परिवार ने उनका साथ कभी नहीं दिया
इस लिस्ट में सीरियल नमक इश्क का की चमचम यानी श्रुति शर्मा का भी नाम शामिल है
उनके परिवार वाले भी एक्टिंग के खिलाफ थे,श्रुति ने परिवार से लड़ाई करके अपना करियर बनाया है
हिना खान के माता पिता भी उनकी एक्टिंग के खिलाफ थे
हालांकिन,एक्टिंग करने के लिए हिना ने अपने पूरे खानदान से बगावत कर एक्टिंग में करियर बनाई
अंकित गेरा के पिता दिल्ली के एक बिजनेसमैन हैं
वो चाहते थे कि अंकित बिजनेस संभाले,हालांकि एक्टर ने एक्टिंग में करियर बनाया
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुरवीन चावला का भी कुछ ऐसा ही हाल है
उनके परिवार वाले भी एक्टिंग करियर के बिल्कुल खिलाफ थें