प्रियंका चौधरी ने काफी स्ट्रगल किया है तभी आज वे इस मुकाम पर हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता भारतीय सेना में तैयान थे वे एक सोल्जर रहे. ऐसे में उनकी इनकम काफी कम थी

मिडल क्लास से ताल्लुक रखने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका ने बताया कि उनके पिता की रिटायरमेंट के बाद उनका घर चलाना मुश्किल हो गया था

प्रियंका परिवार के साथ जयपुर शहर में रहती थीं. पिता रिटायर हुए तो उन्होंने गांव वापस जाने का मन बना लिया लेकिन प्रियंका गांव नहीं जाना चाहती थीं

ऐसे में उन्होंने अपने पापा को फाइनेंशियली हेल्प करने का सोचा इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने लिए जॉब तलाश करना शुरू किया

प्रियंका ने बताया कि उस वक्त ही उन्होंने 12th पास की थी ऐसे में उनके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं था

इस दौरान उन्हें एक काम मिला-एंकरिंग प्रियंका ने उस काम को करना शुरू कर दिया

धीरे-धीरे उनका इस काम में मन लगा और बाद में

प्रियंका ने एंकर से एक्ट्रेस की चाह रखना शुरू कर दिया

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घरवालों को उनपर पूरा भरोसा है कि वह कभी भी कोई काम गलत नहीं करेंगी