परिधि शर्मा इंडस्ट्री में आने से पहले ही शादीशुदा थीं
वो पहले से तय कर के आई थीं कि उन्हें इंटीमेट सीन नहीं करने हैं
इस लिस्ट में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी नाम शामिल है
साल 2022 में मौनी रॉय ने सूरज नंबियार संग शादी की थी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शादी के बाद इंटीमेट सीन से दूरी बना ली
दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम संग साल 2018 में शादी की थी
नीति टेलर ने शादी से पहले टीवी एक्टर पार्थ सम्थान संग इंटीमेट सीन दिए
लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस तरह के सीन से दूरी बना ली
कृतिका सेंगर शादी से पहले पुनरविवाह में इंटीमेट सीन शूट कर चुकी हैं
लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस ने इन सबसे दूर बना ली