मेष राशि- ऑफिस में बॉस की डांट खाने को तैयार रहें,
बार बार छुट्टी मांगने से बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.


वृष राशि: धन के मामले में सर्तक रहें. कोई लुभावने
ऑफर दिखाकर आपकी जेब साफ कर सकता है.


मिथुन राशि- नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबे
रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें. एल्कोहल से दूर रहें.


कर्क राशि- परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने
को कही बाहर जा सकते हैं. संतान की सेहत का ध्यान रखें.


सिंह राशि- अधिक अहंकार आज आपके लिए
ठीक नहीं है. विनम्रता का त्याग न करें. शांत रहें.


कन्या राशि- आगे बढ़ने के लिए पुरानी गलतियों से
सीखना होगा. तभी सुधार कर पाएंगें. वाणी पर सयंम रखें.


तुला राशि- धन के मामले में लाभ होगा. अचानक
कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. आलस से दूर रहें.


वृश्चिक राशि- दुश्मन हानि पहुंचा सकता है. यदि शत्रुता है
तो सावधानी बरतें. प्रमोशन या वेतन वृद्धि हो सकती है.


धनु राशि- लव लाइफ प्रभावित हो सकती है. लव पार्टनर
से बहस न करें. अहंकार और क्रोध से दूर रहें.


मकर राशि- कई तरह के आईडिया दिमाग में आ सकते हैं.
अधिक उत्साह से बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं.


कुंभ राशि- ऑफिस में अनुशासन का पालन करें. नहीं
तो एचआर से कोई आपकी शिकायत कर सकता है.


मीन राशि- मन प्रसन्न रहेगा. जीवन में किसी किसी की
एंट्री हो सकती है. विवाह के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है.