साल 2023 में आपकी सेहत में जहां बिल्कुल ठीक-ठाक
रह सकती है वहीं यात्रा में भी आपको पूरे फायदे


के सुयोग बन सकते हैं. बिजनेस को सफलापूर्वक
आगे बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे.


साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव
में हंस योग बनाएंगे, जिससे साल 2023 में


आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी.



17 जनवरी से शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग
रहेगा, जिससे धन की आवक बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी.


इस साल किसी को उधार दिया गया धन भी वापस मिलेगा.
बिजनेस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक मामलों में


धन अर्जित करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा
और कामयाबी प्राप्त होगी. केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव


पर होने से जहां तक बात आपकी आर्थिक वृद्धि
होने की है तो साल के मध्य के बाद आपको बहुत


ही सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. सोच-समझकर कर
निवेश कैसे करें इस साल लोग आपसे सीखेंगे.


बेवजह के निवेश से भी आप सावधान रहेंगे.
आपको साल के आखिर में कोई बड़ी डील मिल सकती हैं.