साल 2023 में कुंभ राशि के छात्र और शिक्षार्थियों पूरे
मनोयोग से अपने कर्म में जुटे रहेंगे तभी वे बेहतरीन


अंक प्राप्त कर सकेंगे. सेहत और यात्रा के
लिहाज से कुछ नए साल में नए और


अनदेखे से अनुभव सालभर हो सकते हैं.
जनवरी से शनि आपकी राशि में शश योग बनाएंगे,


जिससे इस साल 2023 में आपको बिजनेस में कोई
बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पिछले समय में


की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है.
अप्रैल गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ग्रहों


की स्थिति इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर
परिणाम प्रदान करेगी. ऐसे लोग जो खुद का


बिजनेस करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा.
दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे बेवजह के


निवेश से भी सावधान रहें. बिजनेस में आपको साल
के अंत के महीनों में कोई धोखा दे सकता है. खाद्य और


पेय पदार्थ, कपड़ा, फैशन, एनिमेशन से संबंधित
व्यवसाय वाले लोगों के लिए 2023 अधिक फायदे


वाला रह सकता है. साल के मध्य से आखिर तक जो भी यात्रा
आप करेंगे वो अनुकूल सिद्ध हो सकते हैं. विदेश भी जा सकते हैं.