साल 2023 मीन राशि वालों के लिए बिजनेस
और धन अर्जित करने के लिहाज से आपको मार्केट


लीडर बनकर काम करवाने की प्रेरणा देने वाला है.
नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को परिश्रम का हाथ


थामकर चलने की जरूरत है, तभी आपको
सफलता की नई ऊंचाई मिल सकती है.


साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू
आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे, जिससे व्यापार


और धन-संपदा के लिहाज से ये साल 2023 आपके लिए
सामान्य से ऊपर रहने वाला है. इस साल आपकी


आर्थिक स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहेगी.
जुलाई तक बुध चतुर्थ भाव में भद्र योग बनाएंगे, जिससे मीडिया,


मेडिकल, खेल के सामान, गेमिंग एडवेंचर जोन, पर्यटन, विज्ञापन,
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और कृषि से संबंधित व्यवसायिक


क्षेत्र से जुड़े मीन राशि वालों के लिए यह साल
बहुत अच्छा साबित होगा. दिसम्बर तक गुरू द्वितीय भाव


में वक्री रहेगे, जिससे इस साल आपके द्वारा सोच-विचार
कर किए गए निवेश कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं.


साल के आखिर में कोई बड़ा धोखा आपके
साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहें.