साल 2023 नौकरी पेशा के हिसाब से मकर राशि
के लोगों को सफल और प्रेरणा देने वाला बनाने


वाला लग रहा है. करियर परवान चढ़ेगा
और आप सफलता के झंडे लहरा सकेंगे.


परिवारिक संबंधों में सुख और शांति रहेगी.
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं


दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यवसाय और काम
के लिहाज से 2023 आपके लिए सफलता वाला


साबित हो सकता है. बशर्ते इस वर्ष आप खुद के
अति आत्मविश्वास से बचकर अपने बिजनेस


पर अच्छे से ध्यान देते हुए चलें,
अति आत्मविश्वास से काम बिगड़ सकता है.


दिसम्बर तक गुरू चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे,
जिससे साल की आखिरी तिमाही में जरा बचकर चलिएगा


और हो सके तो आपको अपनी तरफ से
होने वाले लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा.


साझेदारी में बिजनेस कर रहे पार्टनर का भी
इस दौरान कुछ बदला बदला सा व्यवहार रह सकता है.


मैनेजमेंट, दूर संचार और फार्मा आदि क्षेत्र से जुड़े
व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.