ये रिश्ता में अरमान करेगा अभिरा से दूर जाने का फैसला? आरके ने ये रखी शर्त

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

ये रिश्ता में आप देखेंगे कि आरके अरमान को 24 घंटे के अंदर अभिरा शिवानी में से एक को चुनने को कहता है

Image Source: @directorskutproduction

उसके बाद आरके बुरी तरह नशे में चूर होकर अपने घर पर सोता है

Image Source: youtube grab

आरके नींद में अरमान को दी हुई शर्त के बारे में बड़बड़ता है जिसे अभिरा सुन लेती है

Image Source: youtube grab

अभिरा को सब पता चल जाता है और वह अरमान के पीछे जाने लगती है

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ अरमान अपनी ऑफिस में परेशान होता है तभी अभिरा वहां पहुंच जाती है

Image Source: @directorskutproduction

अरमान ऑफिस में खुद से ही बातें करते हुए अभिरा और अपनी मां शिवानी के बारे में सोचता है

Image Source: youtube grab

वह सोचता है कि अभिरा और मां में से किसी एक को कैसे चुन सकता है ये सब अभिरा सुन लेती है

Image Source: youtube grab

ये सब सुनकर अभिरा अंदर नहीं जाती है और वह बाहर ही सो जाती है लेकिन अरमान को पता चल जाता है और वह उसे अंदर ले आता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान आरके को नशे की हालत में फेवरेट जगह लेकर जाता है और बताता है कि उसने मां को चुना है

Image Source: @directorskutproduction

अरमान अभिरा से माफी मांगता है तब आरके दोनों का प्यार देखकर पिघल जाता है और उन्हें त्याग का देवता बताता है

Image Source: @directorskutproduction