राही जड़ेगी जोरदार तमाचा...पराग कोठारी का गुस्सा पहुंचेगा सातवें आसमान पर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माही की वजह से राही की ड्रेस खराब हो जाती है

Image Source: @directorskutproduction

राही जब ड्रेस साफ करने जाती है तो उसके पीछे गौतम आ जाता है और वो उससे बदतमीजी करता है

Image Source: youtube grab

इन सब के बाद राही ईंट का जवाब पत्थर से देती है और उसके मुंह पर तमाचा जड़ देता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद वहां पर प्रेम आ जाता है और राही उससे झूठ बोल देती है

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि प्रार्थना गौतम को फोन करके सुनाती है तब वह पराग कोठारी को बर्बाद करने की धमकी देगा

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद फंक्शन में मौजूद एक परिवार अनुपमा को शादी के कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट देता है

Image Source: @directorskutproduction

तभी प्रेम के पास फोन आता है और उसे पता चलता है कि उसका पिता ही वो इंवेस्टर है

Image Source: @directorskutproduction

यह सब सुनकर प्रेम बदतमीजी पर उतर आता है और अपने पिता को खरी-खरी सुनता है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह अनुपमा के बिजनेस को छोटा बोल देता है

Image Source: @directorskutproduction